WBCHSE West Bengal 12th Result 2022 | Rajya Sabha Elections 2022 Live | वनइंडिया हिंदी *Bulletin

2022-06-10 39

Rajya Sabha Elections 2022 Live Updates: Voting is underway in the Rajya Sabha polls for 16 seats. The Rajya Sabha election is being held for six seats from Maharashtra, two from Haryana and five each from Rajasthan and Karnataka. At least 41 candidates have already been elected unopposed. The maximum seats, 11, are located in Uttar Pradesh.

Rajya Sabha Elections 2022 Live: राज्यसभा चुनाव में 4 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है। महाराष्ट्र की 6 , हरियाणा की दो, राजस्थान की 4 और कर्नाटक की 4 सीटों पर अतिरिक्त उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। आपको बता दें कि 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 57 सीटें खाली हुई थीं, इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए। अब बची हुई 16 सीटों पर आज मतदान जारी है। इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। इस बीच चुनाव के दौरान कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग की खबर है तो वहीं राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभा रानी का मत खारिज हो गया है।

#RajyaSabhaElection
#NEETPG2021
#WestBengal12thResult

Videos similaires